Bihar Bypolls: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन टूट चुका है. दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर पहले आरजेडी ने उम्मीदवारों की घोषणा की, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान कर दिया. अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "बीजेपी से समझौते के कारण आरजेडी ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है. उपचुनाव के बाद आरजेडी, बीजेपी के साथ हाथ मिला सकती है."
भक्त चरण दास ने कहा, " साम्प्रदायिक विरोधी विचारधारा से हट गए तो आपका समझौता किससे हुआ है? अगर कांग्रेस का समर्थन नहीं चाहिए, तो किसका समर्थन मिल रहा है? इसके पीछे कोई राजनीतिक चाल है जो आप खुल कर नहीं कह पा रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि आप चुनाव के बाद उन ताकतों के साथ जाएं जिनके खिलाफ हम एक हुए थे."
बता दें कि इन दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर कांग्रेस आरजेडी से लगातार मांग कर रही थी कि उसे कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ने दिया जाए, क्योंकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन कांग्रेस की मांग को नजरअंजाद करते हुए आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.
कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है.
Rail Roko Andolan: राकेश टिकैत बोले- 'रेल रोको' आंदोलन सफल रहा, हम आगे की रणनीति बनाएंगे