Bihar Cabinet Expansion: सामने आ गई फाइनल लिस्ट, नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में होंगे ये नाम
Bihar Cabinet Minister List: बिहार कैबिनेट की फाइनल लिस्ट में 30 नाम सामने आए हैं, जिसमें से 15 जेडीयू कोटे से जबकि 15 आरजेडी कोटे से हैं.
Bihar Cabinet Latest News: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. इन सभी मंत्रियों को सीएम नीतीश कुमार ने 16 अगस्त को मंत्रिपद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. 30 मंत्रियों की लिस्ट में 15 जेडीयू के कोटे से, जबकि 15 आरजेडी के कोटे से मंत्री बनेंगे. जेडीयू कोटे वाली लिस्ट में, जेडीयू, कांग्रेस, निर्दलीय और हम पार्टी के नेताओं के नाम शामिल हैं.
इस लिस्ट में विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संजय झा, सुनील कुमार जैसे नाम शामिल हैं. वहीं निर्दलीय सुमित और हम पार्टी से संतोष सुमन का नाम इस लिस्ट में मौजूद है. कांग्रेस कोटे से अफाक आलम और मुरारी गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार की सुबह 11 बजे राजभवन में होगा. बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंंधन तोड़ने का एलान करने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
जेडीयू कोटे से ये विधायक बनेंगे मंत्री
1.विजय चौधरी
2.बिजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.शीला मंडल
5.श्रवण कुमार
6.संजय झा
7.लेशी सिंह
8.जमा खान
9.जयंत राज
10मदन सहनी
11.सुनील कुमार
निर्दलीय
12.सुमित
हम पार्टी
13.संतोष सुमन
कांग्रेस कोटे से
14.अफाक आलम
15. मुरारी गौतम
ये भी पढ़ें- Independence Day: झंडा फहराने के बाद जब पीएम मोदी ने की कलाकारों से मुलाकात, देखिए तस्वीरें
वहीं दूसरी ओर आरजेडी कोटे से जो मंत्री शपथ लेंगे उनके नाम भी सामने आ गए हैं. सभी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. आरजेडी कोटे वाले मंत्रियों में तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, ललित यादव, रामानंद यादव, सरबजीत कुमार, शहनवाज, समीर महासेठ जैसे नाम हैं.
आरजेडी कोटे से ये बनेंगे मंत्री
1.तेज प्रताप यादव
2.आलोक मेहता
3.अनिता देवी
4.सुरेंद्र यादव
5.चंद्रशेखर
6.ललित यादव
7.भाई वीरेंद्र
8.रामानंद यादव
9.सुधाकर सिंह
10.सरबजीत कुमार
11.सुरेंद्र राम
12.अख्तरुल शहीन
13.शहनवाज
14. भारत भूषण मंडल
15.समीर महासेठ
ये भी पढ़ें- Independence Day PM Modi Full Speech: नारी शक्ति से 2047 के ब्लूप्रिंट तक... पढ़ें लाल किले से पीएम मोदी की फुल स्पीच