Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार के नेतृत्व वाली सरकार का 16 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हुआ था. जिसमें आरजेडी कोटे से 16, जेडीयू से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसके बाद सवाल उठने लगे कि जेडीयू (JDU) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन दिनों मेरे बारे में अनाप-शनाप प्रचार किया जा रहा है. यह कहा जा रहा कि मैं मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हूं. अनर्गल बातों को हवा देने वाले लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी पद नहीं मिलने को लेकर मैंने कोई नाराजगी नहीं जताई.
जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा?
सवाल- आप कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार से बाहर गए क्योंकि नाराज थे?
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में गठबंधन बदला. हमारी पार्टी के तमाम नेता चाहते थे की बीजेपी से अलग हो इस कारण NDA से जदयू अलग हुई. जिस दिन मुख्यमं6ी पद की नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने शपथ ली उस दिन राजभवन में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में था. जब मंत्रियों ने शपथ ली उस दिन मैं नहीं था. इसको लेकर अफवाह उड़ाई गई की मैं नाराज हूं क्योंकि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया. मेरा कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार से बाहर जाने का कार्यक्रम पहले से तय था. मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए मैं नाराज था इस तरह के दावे में कोई दम नहीं है. बिहार में मंत्री पद का लालच मुझे नहीं. बिहार सरकार में मंत्री बनना मेरे नजर में कोई बड़ी बात नहीं. मैं नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री था. वहां मंत्री पद से इस्तीफा दिया क्योंकि मैं अपनी विचारधारा से समझौता नहीं कर सकता था. देश और विचारधारा को बचाने के लिये मैंने अपनी पार्टी RLSP का जदयू में विलय किया था. जेडीयू को 2024 चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय पार्टी बनाना है. उसके लिए काम कर रहा हूं.
सवाल- आपके खिलाफ कुशवाहा समाज ने क्या साजिश रची?
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया की 12 अगस्त को पटना के होटल मौर्या में जेडीयू के कुशवाहा समाज के कई नेता इकट्ठा हुए और आपको बिहार सरकार में मंत्री नहीं बनाया जाए इसको लेकर रणनीति बनी थी. आपको मंत्री न बनाने का दवाब उन लोगों ने बनाया इसलिए आपको मंत्री नहीं बनाया गया क्या? जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कोई मीटिंग हुई मुझे मंत्री ना बनाया जाए इसको लेकर यह मुझे नहीं पता. होटल बहुत बड़ा होटल है. वहां क्या हुआ और क्या नहीं मुझे नहीं पता. पार्टी के अंदर मेरे खिलाफ साजिश नहीं हुई है.
सवाल- सीएम नीतीश कुमार केंद्र की सियासत में जाते तो सीएम कौन बनेगा?
जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की यह काल्पनिक सवाल है. भविष्य का भविष्य में देखा जाएगा. नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. कानून मंत्री कार्तिक सिंह कुमार को महागठबंधन के अन्य दल हटाने की मांग कर रहे हैं. आरजेडी कोटे से मंत्री बने हैं. अपहरण का आरोप और केस चल रहा है. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन उस दिन उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को किसी के सलाह की जरूरत नहीं. अपने हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्णय लेंगे. क्या सही है? क्या गलत है? यह सीएम नीतीश कुमार को पता है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: बिहार JDU में कलह, विधायक बीमा भारती ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें- वजह