Caste Wise Bihar MLAs: बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को राज्य के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े जारी किए तो कई स्तर पर जातिवार आकलन किया जाने लगा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी किए गए इन आंकड़ों ने देशभर का ध्यान खींचा है.
मुद्दे पर राजनीति भी खूब गरमा रही है. कांग्रेस और आरजेडी की ओर से ये आवाज भी उठी कि जिसकी जितनी आबादी है उसको उतना हक मिले. जाहिर है आबादी के लिहाज से विधानसभा में प्रतिनिधियों की कम या ज्यादा भागीदारी का आकलन होना स्वाभाविक है.
आखिर विधानसभा में किस जाति के कितने विधायक हैं और राज्य की कुल आबादी के लिहाज से विधानसभा में उनकी संख्या कितनी ज्यादा या कम हैं, आइये जानते हैं.
विधानसभा में सवर्णों की संख्या ज्यादा या कम?
बिहार की कुल आबादी 13.07 करोड़ से कुछ ज्यादा है. बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. विधानसभा में सवर्ण वर्ग से आने वाले विधायकों की संख्या 64 हैं. इन 64 विधायकों का विधानसभा में प्रतिशत निकाला जाए तो यह 26.33% होता है. बिहार में सवर्ण वर्ग की आबादी 15.52 फीसदी है. अब अगर सवर्णों की राज्य में आबादी के प्रतिशत से विधानसभा में इस वर्ग के विधायकों के प्रतिशत से तुलना की जाए तो वे 10.81 फीसदी की संख्या में ज्यादा हैं. यानी आबादी के लिहाज से विधानसभा में सवर्णों की हिस्सेदारी 10.81 फीसदी ज्यादा है.
जाति राज्य में आबादी विधायक 243 विधायकों में हिस्सा आबादी से कितने % ज्यादा या कम
सवर्ण 15.52% 64 26.33% 10.81% ज्यादा
इसी प्रकार के फॉर्मूले के आधार पर विभिन्न जातियों से आने वाले विधायकों की संख्या की गणना करें तो विधानसभा में उनकी कम या ज्यादा हिस्सेदारी का पता चलता है.
जाति सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की आबादी में यादव जाति के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, प्रतिशत में यह 14.27% है. अब विधानसभा में देखें तो इसमें 52 विधायक यादव हैं. विधानसभा में उनका प्रतिशत 21.4 फीसदी है. आबादी के लिहाज से विधानसभा में यादवों की हिस्सेदारी 7.13 फीसदी ज्यादा है.
बिहार में कुर्मी जाति की आबादी 2.87 फीसदी है. विधानसभा में 9 कुर्मी विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 3.70 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 0.83 फीसदी ज्यादा है.
राज्य में कुशवाहा समाज की आबादी 4.21 फीसदी है. विधानसभा में 16 विधायक कुशवाहा हैं. विधानसभा में उनकी हिस्सेदारी 6.58 फीसदी है और राज्य की आबादी के लिहाज से उनकी हिस्से 2.37 फीसदी ज्यादा है.
राजपूत जाति की आबादी 3.45 फीसदी है. विधानसभा में 28 राजपूत विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 11.52 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 8.07 फीसदी ज्यादा है.
भूमिहार जाति की आबादी 2.86 फीसदी है. विधानसभा में 21 भूमिहार विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 8.64 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 5.78% फीसदी ज्यादा है.
ब्राह्मण जाति की आबादी 3.65% फीसदी है. विधानसभा में 12 ब्राह्मण विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 4.93 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 1.28 फीसदी ज्यादा है.
कायस्थ जाति की आबादी 0.60 फीसदी है. विधानसभा में 3 कायस्थ विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 1.23 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 0.63 फीसदी ज्यादा है.
मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी है. विधानसभा में 19 मुस्लिम विधायक हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 7.81 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी -9.89% फीसदी कम है.
अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी है. विधानसभा में 38 विधायक अनुसूचित जाति से हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 15.63 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी -4.02 फीसदी कम है.
अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी है. विधानसभा में 2 विधायक अनुसूचित जनजाति से हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 0.82 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी -0.86 फीसदी कम है.
ओबीसी और ईबीसी की आबादी 63 फीसदी है. विधानसभा में 46 विधायक ओबीसी+ईबीसी से हैं. विधानसभा में उनका हिस्सेदारी 18.93 फीसदी है और आबादी के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी -44.07 फीसदी कम है.
यह भी पढ़ें- ‘जितनी आबादी उतना हक’ पर अभिषेक मनु सिंघवी ने वापस लिया बयान, क्या है पूरा विवाद?