Bihar Caste Survey:  बिहार में कास्ट सर्वे रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह ने कहा- ''जातिगत गणना भी हास्यसपद है. इसे पेश करने से पहले लालू- नीतीश ये बताते हैं कि अब तक उन्होंने गरीबो को रोजगार दिया, नौकरी दी.... ये आंख मे धूल झोंकने वाली रिपोर्ट है.'' 


गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि गरीबों को बरगलाकर और समाज मे भ्रम फैलाकर कास्ट सर्वे रिपोर्ट पेश की गई है. आज लोग चांद पर जा रहे हैं और नीतीश-लालू जातिगत गणना पेश कर रहे है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि 33 साल की रिपोर्ट कौन देगा? लालू नीतीश दोनों मिलकर भ्रम फैला रहे हैं. 


बिहार सरकार ने पेश किए जातिगत गणना के आंकड़े


बिहार सरकार ने सोमवार (02 अक्टूबर) को जातिगत गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी हो गई है. बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है. बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है. विवेक सिंह ने आगे बताया कि बिहार में सवर्णों की संख्या 15.52 प्रतिशत, भूमिहार की आबादी 2.86 प्रतिशत, ब्रहाणों की आबादी 3.66 प्रतिशत, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 प्रतिशत, मुसहर की आबादी 3 प्रतिशत, यादवों की आबादी 14 प्रतिशत और राजपूतों की आबादी 3.45 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें:- Caste Survey Data Live: बिहार में 13 करोड़ आबादी, कितने हिंदू, कितने मुसलमान? जातिगत सर्वे से जुड़ा हर अपडेट पढ़ें यहां