योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. योगी के साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. जिन-जिन नेताओं को शपथ लेनी है, उनको इस बारे में आज बता दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बिहार सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथग्रहण में नीतीश ऐसे समय पर शामिल होंगे, जब बिहार में सियासी हलचल मची हुई है. बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी को बुधवार को तब तगड़ा झटका लगा जब उनकी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर चुने गए सभी तीन विधायक भाजपा में चले गए.
सहनी का बिहार विधान परिषद सदस्य के रूप में कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है. बीजेपी ने ही उन्हें अपने ही एक सदस्य की ओर से खाली की गई सीट से निर्वाचित होने में मदद की थी लेकिन अब पार्टी ने अब अपनी भावी रणनीति का खुलासा नहीं किया है.
अगर बीजेपी एमएलसी के रूप में एक और कार्यकाल के लिए सहनी का समर्थन नहीं करने का विकल्प चुनती है तो उन्हें कार्यकाल खत्म होने के छह महीने बाद अपना मंत्री पद छोड़ना होगा जब तक कि वह बिहार विधानमंडल के किसी भी सदन के लिए चुने नहीं जाते.
दूसरी बार शपथ लेंगे योगी
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया.
सूत्रों के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा रिपीट होंगे. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी मंत्री बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कसता ED का शिकंजा, फिर पूछताछ के लिए बुलाया