पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये सहायता और एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
36-36 लाख रुपए की सहायता
मुख्यमंत्री ने जवान खुर्शीद खान और जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार की तरफ से नौकरी भी दी जाएगी."
रोहतास और जहानाबाद जिले के जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में दो दिन पहले आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कला गांव निवासी खुर्शीद खान और जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी लवकुश शर्मा शहीद हुए थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के गनीपोरा क्रालगुंड इलाके में हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. यहां सोपोर के शीर्ष लश्कर कमांडर नसीर उद दीन समेत दो आतंकी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं.
इसे भी देखेंः
बड़ी ख़बर: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- CBI जांच में मुंबई पुलिस सहयोग करेगी
यूपी में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने किया टास्क फोर्स का गठन