पटना: देश में किसानों के आंदोलन के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि किसानों को लेकर मोदी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी लागत की उचित कीमत नहीं मिल रही है.


नीतीश कुमार ने कहा,  ''किसानों के कर्ज माफी से मसले का हल नहीं मिलने वाला.'' किसानों की समस्याओं का हल पेश करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''गर्म माहौल में किसानों की कर्ज माफी से समस्या का हल नहीं निकलेगा. देशभर में एक राष्ट्रीय नीति बने, तभी इसका हल निकल सकता है.''





इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मोदी सरकार को बड़ा चैलेंज किया है. उन्होंने कहा, ''मैं बिहार में दोबारा चुनाव के लिए अभी तैयार हूं. साथ में यूपी और NDA की सभी लोकसभा सीट पर भी दोबारा चुनाव हो. हिम्मत है तो चुनाव करवाइएं.''

नीतीश कुमार ने कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,  'योग करने से सब कुछ ठीक हो जाएगा', कृषि कल्याण मंत्री के इस बयान पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''योग खुद करने की चीज है, सार्वजनिक रूप से दिखाने की चीज नहीं है.'' उन्होंने कहा,  ''राधामोहन सिंह ने ठीक से योग भी नहीं किया, कम से कम सही तरीके से योग तो करके दिखाते.''

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने सबसे पहले महाराष्ट्र में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद ये आंदोलन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों तक फैल गया है. मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से इस आंदोलन ने हिंसक रूप धारण कर रखा है. हालांकि पिछले दो दिनों से प्रदेश से हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई है. किसान फसलों की सही कीमत न मिलने से नाराज हैं. साथ ही वह अपना कर्ज भी माफ कराना चाहते हैं.