पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. 1 मार्च 1951 को जन्मे नीतीश कुमार अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने देर रात ट्वीट करके सीएम को जन्मदिन की बधाई दी. शुभकामनाओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी की. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने में सहयोग करें.


तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.''






पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया जमीनी नेता


वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर संदेश देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की. ट्वीट कर पीएम ने कहा, '' नीतीश कुमार जमीन से जुड़े और लोकप्रिय नेता हैं.नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. सामाजिक सशक्‍तीकरण के लिए उनके कार्य उल्‍लेखनीय हैं.''






सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले भी नीतीश कुमार के जानमदिन के मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया था. हालांकि तब नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ महागठबंधन का हिस्सा थी. इस साल एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर चुकी है.


जारी है बधाई का सिलसिला


नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देने वाले तमाम बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, '' नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के नए आयामों को छुए.''




वहीं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट में लिखा है कि नीतीश कुमार ने समर्पित भाव से राज्य के विकास और लोगों के लिए काम किया है.मैं उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं. ताकि आगे भी वो राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हों.





इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, '' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.''





ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश: सिंगरौली में NTPC की दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 3 कर्मचारियों की मौत


पति से अलग होने की यादों को लेकर अभिनेत्री भाग्यश्री बोलीं - वह अहसास बहुत डराता है