Nitish Kumar Birthday: 72 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बधाई देते हुए पीएम मोदी बोले- मैं उनकी...
Nitish Kumar 72nd Birthday: नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था. उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
![Nitish Kumar Birthday: 72 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बधाई देते हुए पीएम मोदी बोले- मैं उनकी... bihar cm nitish kumar birthday prime minister narendra modi wished him Nitish Kumar Birthday: 72 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बधाई देते हुए पीएम मोदी बोले- मैं उनकी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/e1d4c4b0cb78471422bd8aac8693108c167661817532025_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज 72 साल के हो गए. देश भर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. पीएम मोदी ने लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं'.
बता दें कि, नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को हुआ था. राजनीति में प्रवेश करने से पहले नीतीश ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के लिए काम किया. 1970 के दशक के मध्य में जब उन्होंने इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के जन अभियान में भी भाग लिया था. मिशन 2024 के लिए नीतीश फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Birthday greetings to Bihar CM Shri @NitishKumar Ji. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2023
कई बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
नीतीश कुमार को बधाई देने में नीतीश कुमार की पार्टी के नेता कार्यकर्ता और बिहारी की राजनीति के बड़े नेता भी शामिल हैं. JDU अधयक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. नीतीश बीते दो दशक से बिहार की सियासत यानी 17 सालों से राज्य की कमान संभाल रहे हैं.
हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 1, 2023
'पुराने मित्र और छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई'
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)