Punjab Polls: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से यूपी और बिहार के भैय्या वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. राजनेताओं की तरफ से सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा जा रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम चन्नी के इस बयान पर हैरानी जताते हुये कहा है कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है. पता नहीं लोग कैसे इस तरह से बाते करते हैं. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य होता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
क्या बोले थे सीएम चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी और बिहार के लोगों पर रूपनगर पंजाब में प्रियंका गांधी पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां पर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की आलोचना
सीएम चन्नी के इस बयान के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि चन्नी के बयान से साफ है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है.
इससे पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुये बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि क्या कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाकर देश के लोगों को विभाजित कर चुनाव जीतना चाहती है. क्या वह ऐसे देश का विकास करना चाहती है.
चन्नी के बयान पर बीजेपी हमलावर
चन्नी के बयान को यूपी चुनाव में मुद्दा बना दिया. सीएम योगी ने कहा, ''चन्नी के बयान से साफ है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है. ये कांग्रेस के संस्कार हैं.'' वहीं, बीजेपी सांसद तेजस्वी सुर्या ने कहा, ''प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आकर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती है, ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.''