नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन के बीच चल रहे झगड़े को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वरिष्ठ जेडीयू नेता शरद यादव से मिले. सूत्रों के मुताबिक शरद यादव फिलहाल गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर मिले. खबरों के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बातचीत भी हुई. इस मुलाकात के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या राहुल गांधी तेजस्वी को इस्तीफे के लिए मना पाएंगे ?


महागठबंधन पर आए संकट को लेकर बातचीत


बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में राहुल गांधी से मिले. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच महागठबंधन पर आए संकट को लेकर बातचीत हुई.


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता शरद यादव से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे 10 मिनट तक चली. सूत्रों की मानें तो शरद यादव फिलहाल बिहार में गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं.


घोटाले के आरोपों में फंसा हुआ है लालू का परिवार


आपको बता दें कि इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार घोटाले के आरोपों में फंसा हुआ है. जिसे लेकर बीजेपी लगातार आरजेडी को घेर रही है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी इसे लेकर महागठबंधन की सरकार पर निशाना साध रहे हैं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.


लालू के दोनों बेटों को बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी


बीजेपी ने नीतीश कुमार से लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को 'धमकी' देते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार ने दोनों को बर्खास्त नहीं किया तो 28 जुलाई से विधानसभा सत्र नहीं चलने देंगे.


 रेलवे टेंडर घोटाले में तेजस्वी का नाम


बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम जहां रेलवे टेंडर घोटाले में आया है वहीं बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप पर अवैध रूप से पेट्रोल पंप अपने नाम करवाने का आरोप लगा है. कल कोर्ट के आदेश पर तेजप्रताप के पेट्रोल पंप को सीज़ करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.