Nitish Kumar Delhi Visit: अखिलेश-मुलायम से मिले नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे पर इन नेताओं से भी कर रहे हैं बातचीत
बिहार सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर आये हुए हैं. उनके इस दौरे का मकसद आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्ष को सतारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट करना है.
![Nitish Kumar Delhi Visit: अखिलेश-मुलायम से मिले नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे पर इन नेताओं से भी कर रहे हैं बातचीत Bihar CM Nitish Kumar meets Mulayam Singh Yadav for united opposition in upcoming general election Nitish Kumar Delhi Visit: अखिलेश-मुलायम से मिले नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे पर इन नेताओं से भी कर रहे हैं बातचीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/f97f25743293c05f70e985b6c78ea2311662469928683315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों दिल्ली दौरे पर आये हुए हैं और यहां पर देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार 6 सितंबर को उन्होंने समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. मुलायम सिंह यादव यहां गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी थे. मुलायम से मिलने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की.
Bihar CM Nitish Kumar met former Haryana CM Om Prakash Chautala, in Gurugram pic.twitter.com/dezpYc2IRl
— ANI (@ANI) September 6, 2022
ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज उनसे मिला, उन्होंने मेरे बीजेपी से अलग होने के फैसले पर कहा कि मैंने ठीक फैसला लिया है.
विपक्षी एकता को मजबूत करना है लक्ष्य
बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समूचे विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में सभी विपक्षी नेताओं से उनकी मुलाकात जारी है. वह सोमवार 5 सितंबर को दिल्ली आये थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
राहुल गांधी समेत इन नेताओं से भी की मुलाकात
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने सीपीआई(एम) के प्रमुख नेता सीताराम येचुरी के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पीएम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी की मुलाकात
दिल्ली दौरे पर आये सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उनके घर जाकर मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
Covid Vaccine: देश को मिली पहली नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक की इंट्रानैसल को DCGI ने दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)