Nitish Kumar Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मिशन 2024 के लिए कमर कस ली है और आज से तीन दिन के लिए वह दिल्ली (Delhi) के दौरे पर होंगे. जेडीयू (JDU) नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) से मुलाकात करेंगे और उन्हें एकजुट करने की कोशिश करेंगे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी नेताओं का एक चक्रव्यूह गढ़ने वाले हैं जिससे पार पाना बीजेपी (BJP) के लिए मुश्किल होगा. दिल्ली दौरे से पहले नीतीश कुमार कह चुके हैं, ''सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तो बहुत बेहतर परिणाम आएंगे.''
विपक्षी एकजुटता को लेकर हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि से निशाना साधा था और कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पोलराइजेशन किया जा रहा है. उनका इशारा नीतीश की तरफ था जो पिछले दिनों बीजेपी से अलग हो गए थे और बिहार में आरजेडी वाले महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार ने पीएम के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अपना विपक्षी एकजुटता का मिशन जारी रखा है.
2024 के लिए क्या है नीतीश का मिशन?
JDU नेता केसी त्यागी ने बताया कि तीन दिन तक दिल्ली में नीतीश रहेंगे और विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार राजधानी में जिन विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और वाम दलों के नेता शामिल हैं.
कहा जा रहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का एक ऐसा चक्रव्यूह रचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें संभावित नेताओं में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, केसीआर, अखिलेश यादव, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन शामिल के नाम शामिल हैं.
क्या है ललन सिंह का समीकरण?
मजे की बात यह है कि इन सब नेताओं की अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाएं भी हैं, जिस वजह से ये एक नहीं हो पाते हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इसी को पाटने के मिशन निकले हैं. इस बीच जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, ''नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करेंगे, लोकसभा चुनाव में 62 फीसदी वोट बीजेपी के खिलाफ था. यह 75 फीसदी से ज्यादा होने जा रहा अब, विपक्षी दल एकजुट हुए तो बीजेपी साफ हो जाएगी.'' उन्होंने कहा, "'2024 में लोकसभा की सभी 40 सीट बिहार में जीतेंगे. बीजेपी लोकसभा की दो सीट एक समय जीती थी फिर बीजेपी को वहीं पहुंचा देंगे.''
नीतीश की पीएम उम्मीदवारी को लेकर केसी त्यागी ने यह कहा
केसी त्यागी ने कहा कि प्रस्ताव पारित किया गया है की नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे. वह अभी विपक्ष के पीएम उम्मीदवार नहीं बन रहे हैं. उनको पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है.
नीतीश कुमार पर बीजेपी नेताओं की ओर से जोरदार हमला बोला जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने यहां तक कहा, ''नीतीश कुमार दूसरे के बैसाखी पर 17 साल से मुख्यमंत्री हैं. 17 सालों में कभी चुनाव नहीं लड़ा. उन्हें जनता की समस्या मालूम नहीं है और चले हैं पीएम बनने.''
ये भी पढ़ें