INDIA Alliance: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (17 फरवरी) को इंडिया गठबंधन को लेकर कहा है कि ये गठबंधन कब का खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा है कि वह अब बिहार के लोगों को सेवा करना चाहते हैं. नीतीश कुमार की तरफ से इंडिया गठबंधन को लेकर ये बयान तब दिया गया, जब उनसे नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुक अब्दुल्ला और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) जयंत सिंह के गठबंधन से दूर जाने को लेकर सवाल किया गया. 


दरअसल, लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया, लेकिन अपना मकसद पूरा करने से पहले ही ये बिखरने लगा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाद बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू भी इंडिया अलायंस से बाहर हो गई. ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को लेकर भी कहा जा रहा है.  


गठबंधन तो कब का खत्म हो गया: नीतीश कुमार


वहीं, बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार से इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने भरसक कोशिश की. मैं गठबंधन के लिए इस नाम के पक्ष में भी नहीं था, क्योंकि मेरे मन में कुछ और था. गठबंधन तो कब का खत्म हो गया. अब मैं बिहार की जनता के लिए काम कर रहा हूं और करता रहूंगा.' उन्होंने कहा कि हर चीज को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में काम हो रहा है और आगे भी इसी तरह से काम जारी रहेगा. 






एक-एक करके बिखरते सहयोगी


इंडिया गठबंधन के सहयोगी धीरे-धीरे उसका साथ छोड़ते जा रहे हैं. गठबंधन छोड़ने का सिलसिला सबसे पहले पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ, जहां तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि टीएमसी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी. उसी दिन आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि राज्य में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. 


बिहार में पिछले महीने जेडीयू भी इंडिया गठबंधन से अलग हो गई. नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को साथ लाकर इंडिया गठबंधन बनवाया था. हालांकि, कहा गया कि वह इसके संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने गठबंधन का साथ छोड़ दिया. नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने भी हाल ही में ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. जयंत यादव पहले ही बीजेपी की तरफ जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: देश में डर-नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- PM के संसदीय क्षेत्र में न्याय यात्रा के बीच बोले राहुल गांधी