Nitish Kumar on Mission to Unite Opposition: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से निकलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हो जाए, यही उनकी कोशिश है. इसके बाद नीतीश कुमार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने उनके आवास पहुंचे.


उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात करेंगे. नीतीश ने यह भी कहा कि वह विपक्ष के बाकी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. 


नीतीश कुमार ने कहा, ''चार पार्टी के नेताओं से मिलना ही है, सब से मिलेंगे. कोशिश ये है कि हम सब लोग साथ है विपक्ष के, सब लोग साथ हो जाएंगे तो अच्छा माहौल होगा.'' उन्होंने कहा, ''कोई काम हो रहा है आप बताएं, विकास का कोई काम हो रहा है? रीजनल पार्टी को तो कमजोर करने का काम हो रहा है. हमारी कोई इच्छा नहीं है, हमारी इच्छा है अधिक से अधिक विपक्ष एक साथ हो जाए तो अच्छा होगा, हम उसका प्रयास करेंगे.'' पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश ने कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है हमारा कोई दावा है, हम उस बारे में सोचते नहीं है.''






विपक्षी एकजुटता पर पीएम मोदी का निशाना


एक तरफ नीतीश कुमार और अन्य दल मिशन 2024 के लिए विपक्षी एकता की कोशिशों में लगे हैं तो वहीं हाल में केरल के कोच्चि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पोलराइज होने का आरोप लगाया था. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार ने यहां तक कहा, ''नीतीश कुमार दूसरे के बैसाखी पर 17 साल से मुख्यमंत्री हैं. 17 सालों में कभी चुनाव नहीं लड़ा. उन्हें जनता की समस्या मालूम नहीं है और चले हैं पीएम बनने.''


वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह विपक्षी एकजुटता को लेकर अनुमान लगाते हुए समीकरण समझा चुके हैं. ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 62 फीसदी वोट बीजेपी के खिलाफ था जो अब 75 फीसदी से ज्यादा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एकजुट हुए तो बीजेपी साफ हो जाएगी.


ललन सिंह का 2024 में बिहार की सभी सीटें जीतने का दावा


ललन सिंह ने दावा किया कि अगले आम चुनाव में उनकी पार्टी बिहार की सभी 40 सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक समय लोकसभा की दो सीट जीती थी फिर उसे वहीं पहुंचा देंगे. नीतीश के दिल्ली दौरे से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अभी पीएम उम्मीदवारी को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी नेता शरद पवार, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और वाम दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.


ये भी पढ़ें


CBI Officer Death Row: CBI ने अधिकारी की खुदकुशी को लेकर मनीष सिसोदिया के दावे को खारिज किया, किया ये दावा


Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, आज कोर्ट में किसने क्या दलील दी?