(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में लालू, नीतीश, आजाद संग शामिल हुए महागठबंधन के नेता
पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और कई वरिष्ठ नेताओं और महागठबंधन सरकार के मंत्री शामिल हुए.
Bihar: CM Nitish Kumar & RJD Chief Lalu Prasad Yadav at Congress' iftaar party held in Patna; Ghulam Nabi Azad also present pic.twitter.com/aBseneGSFX
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017
राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में एक सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि सभी विपक्षी दलों की बैठक 22 जून को दिल्ली में होगी और उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''हमने जब उम्मीदवार के नाम पर आम-सहमति बनाने का फैसला किया है तो हमारे लिए इस पर बात करना उचित नहीं होगा.''
आजाद ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर बातचीत की लेकिन कभी कोई नाम नहीं सुझाया. हमसे किसी नाम पर सलाह मशविरा नहीं किया गया. हम उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी एपीजे अब्दुल कलाम के स्तर का कोई नाम सुझा सकती है. इस इफ्तार पार्टी में अनाथालय में रहने वाले सौ से ज्यादा बच्चों ने भी भाग लिया.