Bihar Politics: चिराग पासवान के बीजेपी के लिए प्रचार करने पर नीतीश कुमार का निशाना, बोले- वो अभी बच्चा है
Nitish Kumar News: नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ हैं. वह सही कर रहा है.
Nitish Kumar On Chirag Paswan: बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य पर चुनावी रंग चढ़ चुका है और नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है. अब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीजेपी के लिए प्रचार करने के निर्णय को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस दौरान चिराग पासवान को बच्चा बताया.
नीतीश कुमार ने सोमवार (31 अक्टूबर) को पटना में कहा कि चिराग पासवान अभी बच्चा है. कुछ-कुछ बोलते रहता है. उनके पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ हमने सम्मान दिया बल्कि उनकी बहुत मदद की थी. वे अब नहीं रहे, यह बहुत दुःखद है.
क्या कहा नीतीश कुमार ने?
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में चिराग पासवान बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. सीएम ने कहा कि चिराग पहले से ही बीजेपी के साथ हैं. वह सही कर रहा है. बीजेपी के बारे में कही गई हमारी बातें सही साबित हुईं. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान होना है.
पहले से आरोप लगाती रही हे जेडीयू
नीतीश ने पूछा कि हम लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो उम्मीदवार खड़े किए गए थे, वह किसने किए थे. नीतीश ने पिछले अगस्त महीने में ही बीजेपी से नाता तोड़कर सात दलों के महागठबंधन के साथ बिहार में नई सरकार बना ली थी. चिराग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ये आरोप लगाती रही है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 'चिराग मॉडल' का इस्तेमाल हमें कमजोर करने के लिए किया.
"तेजस्वी प्रसाद यादव को आगे बढ़ाना है"
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को छोड़कर हमलोग वापस अपनी पुरानी जगह पर आ गए हैं और अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आगे बढ़ाना है. बता दें कि, चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अविभाजित लोजपा के अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व को अस्वीकार करते हुए जेडीयू के विरोध में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिनमें से कई बीजेपी के बागी थे.
ये भी पढ़ें-
‘कंगना रनौत का बीजेपी में स्वागत है, लेकिन...’, लोकसभा चुनाव में टिकट देने पर बोले जेपी नड्डा