पटना: बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे और टॉपर स्कैम के बाद निशाने पर आए नीतीश कुमार ने कहा कि नकल रोकने की वजह से ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं. सीएम ने कहा कि जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नीतीश ने कहा कि उन्होंने 12वीं के नतीजे खराब होने और दूसरी सभी गड़बड़ियों को चुनौती के तौर पर लिया है. उन्होंने ने कहा, सूबे में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र में लोगों को अपनी राय जाहिर करने का अधिकार है. हम इस चुनौती को एक अवसर के तौर पर ले रहे हैं.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस साल के टॉपर गणेश कुमार की तुलना बीते साल के टॉपर स्कैम से नहीं की जा सकती. अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. नीतीश कुमार के मुताबिक मामले की जांच जारी है, जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी. नीतीश कुमार ने कहा, "सरकार ने पिछली बार के टॉपर घोटाले को देखते हुए नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए सख्त इंतजाम किए थे, इस बार का खराब परिणाम उसी का नतीजा है.''
नीतीश कुमार ने कहा, ''इस साल जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था तब शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद भी कॉपियों के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गई. मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.''
आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजों में 64% बच्चे फेल हो गए. सरकार पहले तो इसे अपनी उबलब्धि के तौर पर पेश कर रही थी. लेकिन आटर्स में टॉप करने वाले गणेश कुमार ने दस्तावेजों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद सरकार घिरती नजर आयी. पुलिस ने गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही समस्तीपुर के उस स्कूल की प्रिंसिपल और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया जिस स्कूल से गणेश कुमार ने परीक्षा दी थी. बोर्ड ने गणेश कुमार का रिजल्ट भी सस्पेंड कर दिया था.
साल 2016 में भी टॉपर रूबी राय को गिरफ्तार किया गया था. बोर्ड ने रूबी राय को तीन बार इंटरव्यू के लिए बुलाया था लेकिन वो नहीं पहुंची इसके बोर्ड ने माना कि वह परीक्षा में मिली रैंक के योग्य नहीं हैं. रुबी राय का परीक्षा परिणाम भी रद्द कर दिया गया था.
'टॉपर स्कैम पार्ट 2' पर नीतीश कुमार ने कहा- 'नकल रोकने की वजह से ज्यादा बच्चे फेल हुए'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Jun 2017 03:37 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -