पीएम मोदी के ट्वीट का जबाव देते हुए नीतीश ने लालू पर हमला करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने की बात कही. नीतीश ने कहा, प्रधानमंत्री की शुभकामना हेतु धन्यवाद. भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा. मुझे विश्वास है, केंद्र के सहयोग से राज्य में विकास को गति मिलेगी.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके शपथ ग्रहण के तत्काल बाद बधाई दी. मोदी ने कहा कि वह बिहार की प्रगति के लिए नीतीश के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.
इसके साथ ही मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "नीतीश कुमारजी और सुशील मोदीजी को बधाई. बिहार की प्रगति और सम्पन्नता के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक."
नीतीश ने महागठबंधन से अलग होने के कुछ घंटों के बाद ही छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नीतीश कुमार ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 20 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार गिर गई.
नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर अखिलेश की चुटकी- ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
दिग्विजय से उमर तक, जानें- नीतीश की घरवापसी पर बड़े नेताओं का रिएक्शन
BLOG: नीतीश से गठबंधन, अब 2019 में भी मोदी सरकार की जीत तय?
राहुल गांधी बोले, ‘नीतीश ने धोखा दिया, हमें 3-4 महीने से प्लानिंग का पता था’
फिर से CM बनने के बाद बोले नीतीश- ‘मैंने बिहार के हित में लिया फैसला’
नीतीश कुमार के NDA में जाते ही JDU में पड़ी फूट, दो बड़े नेता नाराज
लालू यादव बोले- ‘मेरी कोई गलती नहीं, नीतीश ने छल किया, भस्मासुर निकले’