पटनाः देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब इस वायरस ने बिहार के मुख्यमंत्री आवास में भी दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया. इसके बाद पूरे सीएम आवास को सैनिटाइज कराया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री दफ्तर में भी कोरोना संक्रमण का मामला आया था, जिसके बाद सीएम का भी टेस्ट कराया था, जो नेगेटिव आया था.


सदस्यों को किया गया होम क्वॉरंटीन


जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश की भतीजी को सोमवार 6 जुलाई को देर शाम पटना के एम्स में भर्ती कराया गया. इसके बाद से ही घर के सभी सदस्यों को होम कोवॉरंटीन कर दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश हर रोज़ की ही तरह काम करते रहेंगे.


CMO में भी पाया गया था कोरोना का मामला


ये पहला मौका नहीं है जब सीएम के इतने करीब कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया हो. इससे पहले बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. सीएम ने 1 जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान सभापति से मुलाकात की थी.


इसके बाद नीतीश और मुख्यमंत्री दफ्तर के 15 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जांच में सीएम और 14 अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था.


बिहार में फिलहा कोरोना संक्रमण के मामलों 12 हजार के पार पहुंच चुके हैं. राज्य में अभी तक 12,125 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 8,997 मरीज अभी तक ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 3,031 मरीज अभी भी संक्रमित हैं. राज्य में इस महामारी के कारण 97 लोगों की जान जा चुकी है.


ये भी पढ़ें

कोरोना को लेकर सामना के जरिए शिवसेना का पीएम मोदी पर हमला, कहा- 21 दिन में नहीं जीता जाएगा ये युद्ध

कोरोना की मार से उबरी नहीं हैं कंपनियां, सिर्फ 30 फीसदी ने हासिल की 70 फीसदी क्षमता