पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. डिजिटल चुनावी अभियान की तैयारी के दूसरे चरण में प्रखंड स्तर से लेकर बूथ के एक्टिव सदस्यों से बात करते हुए कहा 'जिस पति-पत्नि का 15 साल तक बिहार पर राज रहा. उनके समय में कोई अच्छे काम नहीं हुए थे. जब मुझे बिहार की बागडोर मिली तो उस समय बहुत बूरे हालात थे. बिहार कहां था और अब कहां पहुंच रहा है.'
नीतीश का कहना है कि 'हमने सब सेक्टर का काम किया. आपको सजग रहना है चुनाव होने वाले हैं.' कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार ने कितना काम किया यह सभी जानते हैं और अब सावधानियां बरतने का समय है. नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्त्ताओं को मानसिक रूप से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
नीतीश ने अपने कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा दिया. बताया कि कैसे स्वास्थ्य, सड़क, बिजली ,कृषि में उनकी सरकार ने काम किया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कामों के बारे में लोगों तक पहुंचाए. नई पीढ़ी है उन्हें भी बताएं कि 15 साल पहले के शासनकाल में क्या होता था.
इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पहले बताया कि बिहार में पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलितों के लिए जितना काम नीतीश सरकार में हुआ है उसकी तुलना नहीं कि जा सकती है. बड़ा नेता वहीं होता है जो अपने कामों से जाना जाता है.
अशोक चौधरी ने कहा कि बचपन से महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, को पढ़ते रहते हैं. क्यों हमलोग आज भी उनको पढ़ते हैं? जो हमारे समाज की उस वक्त की कुरीतियां थी चाहे वह छुआ छूत हो ,विधवा विवाह हो उसपर प्रहार किया था. आज आज़ाद भारत में नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने समाज में कुरीतियां हैं उनके खिलाफ लड़ रहे हैं. शराब, दहेजप्रथा, बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. हमें ऐसे नेता पर गर्व है. नीतीश कुमार का यह डिजिटल चुनावी अभियान अगले छह दिनों तक चलेगा.
यह भी पढ़ेंः
मुंबईः सोनू सूद ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, आदित्य ठाकरे भी रहे मौजूद, 'अब शांत हुआ मामला'
सोशल मीडिया पर छाई अमित शाह की वर्चुअल रैली, बीजेपी का दावा- 14 लाख लोगों ने फेसबुक पर देखा