Sadanand Singh Death: बिहार कांग्रेस के बड़े नेता सदानंद सिंह का निधन, तेजस्वी यादव समेत इन नेताओं ने जताया शोक
Sadanand Singh Death: कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया है.
पटनाः बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह का निधन हो गया है. सदानंद सिंह भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रह चुके थे. उन्हें एक बार बिहार विधनसभा का अध्यक्ष भी चुना गया था. सदानंद सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन के बाद कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
सदानंद सिंह के निधन पर तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा है. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ। उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा। वो एक कुशल राजनेता थे। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2021
जानकारी के मुताबिक सदानंद सिंह ने अंतिम सांस पटना के सगुना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल ली. अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई दलों के नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. सदानंद सिंह के निधन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.
सदानंद सिंह बिहार में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ राजनेता थे. वह बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे. इसके अलावा वह बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके थे.