पटनाः लालू के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें अशोक चौधरी को गाली देते हुए बताया जा रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी ने लिखा कि हमारे प्रति अपने विद्वेषपूर्ण शब्दों और भावनाओं को दूसरों के मुखारविंद से रसपान करने की बजाय आपको विगत 15 वर्ष में आपके ही शासन में 46 प्रतिशत तक बेरोज़गारी बढ़ चुकी है, चारों ओर भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, पलायन, अफ़सरशाही,‬ लचर विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, भूखे मरते श्रमिकों आदि ज्वलंत मुद्दे जिनसे बिहार जूझ रहा है उनपर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. इससे ही राज्य का भला होगा.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सदबुद्धि दें. सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के है लेकिन मुंह किसी और का है. वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोज़गार, सम्मान और राशन अवश्य दें.'

तेजस्वी के ट्वीट वाले वीडियो को अशोक चौधरी फर्जी करार दे रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव उतने पढ़े लिखे तो है नहीं, शब्दों का ज्ञान भी उतना नहीं है, नौंवी फेल आदमी है क्या समझ आएगा उन्हें उनको शोषित और दलित में साले नजर आता है तो फिर ये अपने पिता के विरासत को संभाल रहे हैं, जो इनके पिता सार्वजनिक जगहों पर कितने गाली गलौज का प्रयोग किये वहीं इनको विरासत में मिला है. इसलिए इन्हें शोषित दलित में साले नजर आ रहा है.'

अशोक चौधरी का कहना है कि 'जिस व्यक्ति को संस्कार ही मिला हो इस तरह का और इसी तरह से संस्कार में पले बढ़े तो वो इसी तरह से वीडियो एडिट कर किसी नेता, पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं. चिंता तो इन्हें इस बात की है कि इनके समय में दलितों का बजट 40 करोड़ का था और नीतीश के समय 38 गुना बढ़कर दलितों का बजट एक हजार पांच सौ पचास करोड़ का बजट हो गया है. चूँकि ज्यादा पढ़े लिखे नही है इसलिए समझ में आता नही है इसलिए एडिट कर वीडियो लगा रहे हैं.'

अशोक चौधरी का मानना है कि '
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दलितों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया है. वहीं अशोक चौधरी का कहना है कि तेजस्वी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. ओरिजनल वीडियो को भी रिलीज करना होगा ताकि लोग देख सके किस तरह से जोड़ घटाव कर रहे हैं वीडियो को एडिट कर इनको शोषित और दलित में साला नजर आ रहा है. आप समझ सकते हैं कि ये क्या राजनीति कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः

नए शोध में कोरोना वायरस पर खुलासा, फ्लू से पांच गुना ज्यादा घातक पाया गया

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मध्य एशिया के तब्लीगी जमात के नौ सदस्यों को दी जमानत