बिहारः कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार, अब तक 1264 लोगों की मौत
बिहार कोरोना संक्रमण के 457 नए मामलें सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 हो गई है. वहीं, कोरोना से पांच लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1264 हो गई.
![बिहारः कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार, अब तक 1264 लोगों की मौत Bihar: Coronavirus infection figures cross 2.35 lakh, 1264 deaths till now बिहारः कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार, अब तक 1264 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/22042007/CORONA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1264 पर पहुंच गई. प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमण के 457 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से अररिया, किशनगंज, मधुबनी, पटना और पूर्वी चंपारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1264 हो गई.
पिछले 24 घंटों में 457 नए मामले
विभाग के अनुसार बिहार में रविवार को शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नए मामले सामने आये. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अबतक 2,35,616 पर पहुंच गई. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,16,443 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 547 मरीज ठीक हुए.
5553 मरीजों का चल रहा है इलाज
बिहार में अबतक कुल 1,46,64,431 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से संक्रमित पाए गए 2,28,798 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड—19 के 5553 मरीजों का उपचार चल रहा है.
वहीं, देश में 94 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 39 हजार मामले बढ़े हैं. अमेरिका के बाद भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाला देश है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का काशी में विपक्ष पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के लिए परिवार ही है विरासत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)