भोजपुर: बिहार में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है तबसे बिहार में गौरक्षक सक्रिय हो गए हैं. राज्य के भोजपुर जिले में आज बीफ ले जा रहे तीन लोगों की कथित गोरक्षकों ने पिटाई कर दी.


गोरक्षा के नाम पर फिर गुंडागर्दी, MP के बैतूल में तीन युवकों की पुलिस के सामने पिटाई


दरअसल पिछले कई महीनों से भोजपुर जिले के शाहपुर थानांतर्गत रानीसागर में चल रहे अवैध बूचड़खाने से बीफ की सप्लाई हो रही थी. गुरुवार को युवकों ने एक ट्रक बीफ पकड़ लिया और तीन युवकों को पकड़कर पीट दिया. कथित गोरक्षकों ने युवकों को पीटने के बाद ही पुलिस को जानकारी दी.



बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल नंबर के ट्रक में प्रतिबंधित मांस लदा हुआ था. ट्रक को सड़क पर ही रोककर युवकों ने एनएच 84 को जाम कर दिया है और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे.


जब इसके बारे में इन कथित गोरक्षकों ने ट्रक ड्राइवर से पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि मांस मुजफ्फरपुर से भागलपुर के रास्ते कोलकाता ले जाया जा रहा है. घटना के बाद से गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम रखा है.


शिवराज के राज में भी गोरक्षकों की गुंडागर्दी


मध्य प्रदेश के बैतूल में मोहदा थाना इलाके के डुल्हारिया गांव में गोतस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई कर दी गई. इतना ही नहीं पुलिस पर भी तीनों युवकों को पीटने का आरोप है. इन युवकों को दमजीपुरा के दुलरिया गांव में गो-तस्करी के शक में गोरक्षकों ने उस समय पकड़ा जब ये चारो गांव में गांजा पीने आए हुए थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.



पीएम की नसीहत का कोई असर नहीं!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायत के बाद भी गोरक्षा के नाम पर हिंसा नहीं रुक रही है. पिछले दिनों गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने हिंसा कर रहे गोरक्षकों को बेहद सख्त संदेश देते हुए सवाल उठाया था कि क्या किसी इंसान को मारने से गोरक्षा होती है?


पीएम मोदी ने कहा था,  ”गाय के नाम पर किसी की जान लेना सही नहीं है. कानून अपना काम करेगा. गोरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में न लिया जाए. इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.”