Bihar Crime: बिहार में 19 साल के एक लड़के को अपनी प्रेमिका के कहने पर उसकी ननद की सगाई तुड़वाने के इरादे से उसको बदनाम करने का दांव उल्टा पड़ गया. शादी तुड़वाने के लिए की गई उसकी हरकत ने उसको सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 


दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक 19 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका के कहने पर उसकी ननद की मार्फ्ड तस्वीरें वहां भेज दीं जहां पर उसकी शादी होनी थी. लिहाजा शादी तुड़वाने के लिए उसने लड़की को बदनाम करने का रास्ता चुना और उसने एक फेक आईडी बनाई और उस आईडी के जरिए लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके मंगेतर और उसके परिवारवालों को भेज दी. 


क्या है पूरा मामला? 


बिहार पुलिस ने बताया कि उन्होंने शनिवार (17 जून) को एक 19 साल के युवक को एक युवती की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसको एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक जगह पर उसकी शादी तय हुई थी लेकिन सगाई होने के बाद उस महिला की फर्जी आपत्तिजनक तस्वीरें किसी ने उसके मंगेतर और उसके परिवारवालों को भेज दी है जिस वजह से उसकी शादी टूट गई है. 


उसकी शादी टूटने के बाद वह परेशान है, लिहाजा पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की तो उनको पता चला कि उसकी तस्वीरें जिस आईडी से भेजी गई हैं वह फर्जी आईडी है. मामले की छानबीन करने पर पता चला कि शुभम कुमार नाम के एक लड़के ने यह आईडी बनाई थी. पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया. 


पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया कि वह एक महिला के साथ रिश्ते में है जिसने कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से अपनी ननद की शादी तुड़वाने के लिए मदद मांगी थी और उसके बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया.  


Burqa Controversy: अब तेलंगाना में बुर्का विवाद, छात्राओं को एग्जाम हाल में जाने से रोका, मंत्री से हुआ सवाल तो बोले- औरतें कपड़े ऐसे पहनें...