पटनाः पटना में अपराधियों का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बेलगाम अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसने के बजाय बेबस और लाचार नजर आ रही है. लगातार लूटपाट की घटना राजधानी वासियों को दहशत में डाल दिया है. रात तो रात, दिन में भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है.
घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित रोड नंबर 5 बी ब्लॉक की है. जहां मगध आयरन रॉड कंपनी के कुछ कर्मचारी गाड़ी से लगभग 13 लाख की रकम लेकर दीदारगंज स्थित फैक्ट्री में कर्मचारियों को पैसा बांटने के लिए जा रहे थे. पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद गाड़ी में रखे लाखो रुपये लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए.
इस घटना में गाड़ी ड्राइवर को गोली लग गई. ड्राइवर को तुरंत प्राथमिकी उपचार के लिए पटना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
एसएसपी का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया, ''मगध टीएमटी आयरन रॉड के कुछ कर्मचारी कंपनी की गाड़ी से लाखो की रकम लेकर दीदारगंज फैक्ट्री जा रहे थे. तभी घात लगाए 4 से 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी फायरिंग करते हुए 6 लाख की रकम लूटकर फरार हो गए.''
पुलिस की पेट्रोलिंग की खुली पोल
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में घटित इस लूट की वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोलकर रख दी है. जिस तरह से पटना में एक के बाद एक लूट की घटना सामने आ रही है.उससे पटना पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ पुलिस के सभी दावों की कलई खुलती नजर आ रही है. मानो जैसे पुलिस अपराधियों के आगे बेबस और लाचार नजर आ रही हो.
बिहार: आरजेडी में 'लेटर बम', रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जनदानंद सिंह के बीच तल्खी बढ़ी?