नई दिल्ली: बिहार आज 'बिहार दिवस' के तौर पर अपना स्थापना दिवस मना रहा है. 1912 में आज के ही दिन बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इस मौके पर राज्य में कई खास आयोजन हो रहे हैं. सबसे खास आयोजन पटना के गांधी मैदान में हो रहा है जहां आज बिहार दिवस समारोह शुरू होगा. शाम के साढ़े चार बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इसका उद्घाटन करेंगे. ये समारोह 24 मार्च तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देश के विकास में राज्य का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार दिवस पर बिहार के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई. ऐतिहासिक समय से ही देश के विकास में बिहार का अनुकरणीय और अमूल्य योगदान रहा है."
इस मौके पर बिहार के लोगों को ट्विटर पर बधाईयां दी जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य के लोगों को इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी. ट्टिवटर पर बधाई देने वालों में नेताओं समेत राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. बधाई देते हुए बिहार के विकास और समृद्दि के संकल्प के साथ राज्य के गौरवशाली इतिहास को भी याद किया जा रहा है. विश्व को शांति औऱ अहिंसा का संदेश देने वाले बिहार को लोकतंत्र की नींव रखने वाली भूमि के तौर पर याद किया जा रहा है.
बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. आज इसका उद्घाटन समारोह शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे के बीच होगा. 24 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में संगीत के सुर तो बिखरेंगे हीं और लेजर शो के जरिए इसे रंगीन और रौशन भी बनाया जाएगा.