'CBI-ED मेरे घर में खोल ले अपना दफ्तर'- abp न्यूज़ से बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. अब उन्होंने जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए तंज कसा है कि उनके घर में ED-CBI दफ्तर खोल लें.
Political News: उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वह ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी अपने सवाल खड़े कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को उन्होंने एबीपी से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मन से इस बार गठबंधन हुआ है. सरकार ईडी-सीबीआई का डर दिखा रही है. जिस सीबीआई-ईडी का डर दिखाया जा रहा है. उन्हें न्यौता दे रहे हैं कि वह उनके घर में आकर अपना दफ्तर बना लें.
तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ''हम लोगों में पहले बिखराव हुआ. गलती थी... हम मानते हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार ने महागठबंधन बनाया था. पूरे मन से इस बार गठबंधन हुआ है. नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला लिया है. ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है. अगर भाजपा को ईडी-सीबीआई के जरिए शांति मिलती है तो मैं उन्हें न्यौता देता हूं कि मेरे घर में आकर अपना दफ्तर बना लें.''
झारखंड-महाराष्ट्र का जिक्र
उन्होंने कहा कि इनका (बीजेपी) काम जो देश में चल रहा है...झारखंड और महाराष्ट्र में देखिए. इससे पहले उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नामजद होने का सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ दर्ज मामला उस समय का है, जब मैं बच्चा था. अगर मैंने कोई अपराध किया था तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.’’
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर कहा कि हमारा दायित्व था कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्ति बीजेपी बिहार की धरती से बाहर जाए. जेपी नड्डा ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देंगे. इसका मतलब है कि लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. यह लोकतंत्र की धरती बिहार सहने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें