बिहार दिवस के मौके पर पीएम मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने ली चुटकी!
![बिहार दिवस के मौके पर पीएम मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने ली चुटकी! Bihar Diwas Pm Modi Greets People Tejashwi Yadav Takes Dig On Him बिहार दिवस के मौके पर पीएम मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने ली चुटकी!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/22165434/modi-tejaswi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. तेजस्वी लगातार ट्विटर और फेसबुक पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय जाहिर भी करते रहते हैं. बिहार दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिहार के लोगों को बधाई दी. पीएम की इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार दिवस के मौके पर बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की जनता को मेरी ढ़ेरों शुभकामनाएं!''
बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की जनता को मेरी ढ़ेरों शुभकामनाएं!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2017
इस ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किए हुए तीन साल हो गए. तेजस्वी ने ट्वीटर लिखा, ''आज इस शुभ अवसर पर अपने वादेनुसार बिहार को "विशेष राज्य" का दर्जा दे देते इसलिए तो बिहारवासियों ने आपके 31 MP जिताये थे. सर 3 साल हो गए है.
आज इस शुभ अवसर पर अपने वादेनुसार बिहार को "विशेष राज्य" का दर्जा दे देते इसलिए तो बिहारवासियों ने आपके 31 MP जिताये थे। सर 3 साल हो गए है https://t.co/HB2VFf5tXs — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2017आपको बता दें कि 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)