नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की बैठक होनी है, इस बैठक में सीट शेयरिंग फार्मूला तय होगा. साल 2015 में दोनों दल अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़े थे इसलिए इस बार गठबंधन के लिए नया सीट शेयरिंग फार्मूला तय किया जा रहा है.
दरअसल, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार एनडीए में अधिक सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार को भी वो लगातार टारगेट कर रहे हैं. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी किस फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा चाहते हैं आइए आपको बताते हैं.
जेडीयू के फार्मूला
122 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़े और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा यानी जीतन राम मांझी पार्टी को अपने कोटे से 3-4 विधानसभा सीटें दे. 121 सीटें पर बीजेपी चुनाव लड़े और लोक जनशक्ति पार्टी को बीजेपी अपने कोटे से विधानसभा सीटें दे. इस तरह जेडीयू के हिसाब से फार्मूला बनता है.
बीजेपी- 106- 111
जेडीयू- 118-119
एलजेपी- 10-15
हम- 3-4
बीजेपी का फार्मूला
गठबंधन के साथियों को सीटें बांटने के बाद बची हुई सीटों पर बीजेपी और जेडीयू 50-50 सीटों पर लड़े. यानी ठीक लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा हो. इस फार्मूले के तहत 10 से 15 सीटें एलजेपी को दी जाए, 3 से 4 सीटें हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को दी जाए. बची हुई 224 से 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और जेडीयू 50-50 सीटों पर चुनाव लड़े, इसका मतलब हुआ 112 से 115 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू चुनाव लड़े.
इस तरह बीजेपी के हिसाब से फार्मूला बनता है
बीजेपी- 112-115
जेडीयू- 112-115
एलजेपी- 10-15
हम- 3
एलजेपी का फार्मूला
इन दो बड़े दलों के बाद अब एलजेपी का फार्मूला भी जान लीजिए, एलजेपी चाहती है कि उसे 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ी सीटों के अनुपात में विधनसभा सीटें दी जाए. इस तरह अगर हर लोकसभा में 6 विधानसभा सीटों का औसत मान लिया जाए तो जीती 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एलजीपी इस बार 42 सीटों पर दावा ठोंक रही है. लेकिन एलजीपी का कहना है कि उसने लोकसभा की 6 सीटें जीती थी इस हिसाब से कम से कम 36 विधानसभा सीटें तो उसे तो उसे मिलनी ही चाहिए. इस तरह एलजेपी के हिसाब से सीट शेयरिंग फार्मूला बनता है.
बीजेपी- 101
जेडीयू -100
एलजेपी- 36
हम- 6
ये भी पढ़ें-
दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स पर आज से शुरू हुई सेवाएं, यहां जानें- नए नियम और टाइमटेबल से लेकर सबकुछ
देश में 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 97 हजार कोरोना केस, एक दिन में ठीक हुए रिकॉर्ड 81 हजार संक्रमित मरीज