नई दिल्ली: लिट्टी चोखा चख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में जीत चखने की जुगाड़ में हैं. लिट्टी चोखा से तो बिहार वालों का दिल का रिश्ता है. वैसे भी एक कहावत है कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है. प्रतीकों की राजनीति करने में वैसे भी मोदी माहिर माने जाते हैं. लिट्टी चोखा खाना, उसकी फ़ोटो जारी करवाना. मतलब साफ़ है, कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना.


बहाना लिट्टी चोखा का लेकिन मोदी तो बिहार में बाज़ी मार लेना चाहते हैं. पिछली बार कसर रह गई थी. लालू यादव और नीतीश की जोड़ी ने पटक दिया था. इस बार तो नीतीश बाबू भी साथ हैं. सोने पे सुहागा जैसा. मोदी संदेश भी दे रहे हैं. अगर वे लिट्टी तो नीतीश बाबू चोखा हैं. चटनी रामविलास पासवान को ही समझ लीजिए.


पीएम नरेन्द्र मोदी आज अचानक हुनर हाट पहुंच गए. दिल्ली में इंडिया गेट के पास ये मेला लगा है. मेले में तरह तरह के हैंडीक्राफ़्ट के और खाने पीने के सामान मिल रहे हैं. मोदी इस तरह की प्रदर्शनी में जाते रहे हैं. लेकिन इस बार तो हाट में भी मोदी ने बिहार कनेक्शन ढूंढ लिया. जहॉं इस साल के आख़िर में विधानसभा के चुनाव हैं. मोदी ने लिट्टी चोखा मन भर कर खाया. बिहार वालों का ये फ़ेवरिट खाना है. नाश्ता से लेकर लंच और डिनर भी लोग इसी से कर लेते हैं.


बिहार के हर चौराहे पर लिट्टी चोखा मिल जाता है. ठेले से लेकर बड़े बड़े रेस्टोरेंट में. लिट्टी चोखा हर समाज और बिरादरी के लोगों की पहली पसंद रही है. जब चार दोस्त बैठते हैं, प्लेट में लिट्टी चोखा लग जाता है. चुनावी रैलियों में भी ये खूब बंटता है. पड़ोसी राज्य यूपी में इसे बाटी चोखा भी कहते हैं.


दिल्ली चुनाव हारने के बाद नरेन्द्र मोदी के लिए बिहार की लड़ाई आर पार की बन गई है. हर हाल में जीतने का इरादा और वादा है. अभी नहीं तो फिर कभी नहीं के फ़ार्मूले पर. हाल में महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी की सरकार चली गई.


अब बिहार को लेकर मोदी और अमित शाह की जोड़ी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इस साल अब सिर्फ़ बिहार में ही चुनाव है. पिछले चुनाव का हिसाब हर हाल में बीजेपी बराबर कर लेना चाहती है. अमित शाह कह चुके हैं नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव होगा. प्रशांत किशोर को बाहर कर नीतीश ने भी संदेश दे दिया है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन अटूट है. जैसे लिट्टी और चोखा.


PHOTOS: अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचे पीएम मोदी, लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ चाय पी