Bihar Election Results: बिहार का चुनाव कई मायनों में खास रहा है. ये कोरोना महामारी के बीच होने वाला देश का पहला चुनाव है. बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में अपना जनादेश दिया. अनुभवी नीतीश कुमार के चेहरे पर के चेहरे पर राज्य की जनता ने भरोसा दिखाया. इन चुनाव नतीजों का दूसरे राज्यों पर असर देखने को मिल सकता है या नहीं, राजनीतिक जानकारों ने इस पर अपनी राय दी है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.
एनडीए की जीत का बंगाल पर क्या असर होगा?
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अभय दुबे के मुताबिक, बिहार के नतीजे सीधे पर बंगाल को प्रभावित नहीं करते हैं. बंगाल में बीजेपी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. एंटी इनकंबेंसी की स्थिति में ममता बनर्जी होंगी. जो काम यहां तेजस्वी यादव कर रहे हैं वो काम वहां बीजेपी करेगी.
वहीं सीनियर राजनीतिक विश्लेषक प्रदीप सिंह का मानना है कि अगर बिहार में बीजेपी जीतती है तो बंगाल में पार्टी के कैडर का हौसला बढ़ेगा. बिहार में एनडीए की जीत से ये साबित होता है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभी भी अपील है. अगर स्टेट लीडरशिप में कोई कमी है तो पीएम मोदी उसमें अपना प्रयास लाकर कमी को पूरा कर देते हैं. उस कमी को पूरा करने में अपना योगदान जोड़ सकते हैं.
Bihar Elections Results: अमित शाह बोले- हर वर्ग ने खोखले वादे, जातिवाद की राजनीति को नकार दिया