1. ABP Opinion Poll में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी और हम का एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाला कांग्रेस और VIP का यूपीए पिछड़ता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को 141 से 161 सीटें मिल सकती हैं. यूपीए को 64 से 84 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 13 से 23 सीटें जाती दिख रही हैं. https://bit.ly/33XTQrg


2. चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा, जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होगी और सात नवंबर को तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. कोरोना काल में होने जा रहे इस चुनाव के लिए आयोग ने कई नियम तय किए हैं. https://bit.ly/34ehbVV


3. संसद में पारित हुए कृषि बिलों के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया. बिल के विरोध में किसानों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पंजाब में किसान रेल रोको आंदोलन को भी शुरू कर चुके हैं. देश के कई राज्यों में किसानों ने सड़क पर उतरकर बिल के खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. https://bit.ly/2FZ8UNk


4. ड्रग्स केस में आज एनसीबी की टीम ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की. उनसे करीब 4 घंटे की पूछताछ चली. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान रकुल प्रीत ने कबूल किया कि उन्होंने साल 2018 में ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती से व्हाट्सएप चैट की. लेकिन उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया. https://bit.ly/36d0zAt


5 दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने सलमान खान के लिए कई गाने गए, यही वजह रही कि उन्हें सलमान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. https://bit.ly/3i277UA


CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी https://bit.ly/334vNaZ


अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.