बिहार चुनाव: BJP मुख्यालय में CEC की बैठक जारी, PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेता कर रहे उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
नितिन गडकरी नागपुर में होने के चलते इस बैठक में नहीं आ सके हैं. बैठक में पहले और दूसरे चरण की सभी सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी की बैठक जारी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, बीएल संतोष, संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, नित्यानंद रॉय, बिहार भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र शामिल हैं. नितिन गडकरी नागपुर में होने के चलते इस बैठक में नहीं आ सके हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे, जिन पर जदयू ने अपना दावा छोड़ दिया है. अन्य सीटों पर भी प्राथमिकता के अनुरूप उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. बैठक के बाद देर रात या फिर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं.
सूत्रों का कहना है कि भाजपा और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है. 119 से 120 सीटों पर भाजपा के चुनाव लड़ने की संभावना है. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया है. लोजपा के अलग चुनाव लड़ने के फैसले के कारण अब भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की बात चल रही है.
बिहार: एनडीए में फूट, नीतीश के नेतृत्व से एलजेपी का इनकार बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी से झटका लगा है. एलजेपी ने नीतीश के नेतृत्व में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है. एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में एलजेपी और बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही बैठक में फैसला हुआ कि एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे.
एलजेपी एक साल से बिहार1st बिहारी1st के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे. कोरोना के चलते पशुपति नाथ पारस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने की. इसके अलावा सूरजभान सिंह , चंदन सिंह , वीणा देवी , राजू तिवारी , प्रिंस राज , काली पांडेय, अब्दुल खालिद भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पंजाब: राहुल गांधी बोले- सत्ता में आते ही रद्द करेंगे काले किसान कानून, अंबानी-अडानी चलाते हैं मोदी सरकार
हाथरस मामलाः प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से किए सवाल, पूछा- DM को कौन बचा रहा है