बिहार: तेजस्वी यादव के घर के बाहर हर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ लग रही है. इसमें कोई कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जताने आया है, कोई सुझाव देने आया है,  कोई तेजस्वी यादव से मिलने के लिए, तो कोई अपनी टिकट पक्की कराने के लिए.


लालू राबड़ी आवास के बाहर पालीगंज से सुनील यादव को टिकट देने के लिए लोगों ने नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी कि पार्टी के लिए खून पसीना एक करने वाले उम्मीदवारों की जगह दल बदलू उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है. यह लोग घंटों से यहां पर तेजस्वी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं और बारिश भी इन्हें रोक नहीं पा रही है.


इन उम्मीदवारों के साथ-साथ कई और लोग भी थे जो तेजस्वी यादव से मिलना चाहते थे. कुछ गायक भी यहां पर आए हुए हैं. यह लोग भोजपुरी में राष्ट्रीय जनता दल के लिए चुनाव प्रचार का गीत लिखकर के लाए हैं. कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव के लिए गीत लिखे थे और उन्हें यह गीत सुनाने के लिए यहां पर इंतजार कर रहे हैं.


इन लोगों को भरोसा है कि तेजस्वी यादव उनसे जरूर मिलेंगे और उनकी बातें भी सुनेंगे.


यह भी पढ़ें.


भारत-चीन के बीच छठे दौर की बातचीत 14 घंटे चली, पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव रहे मौजूद