1. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया और एक सदिंग्ध को गिरफ्तार किया है. कई आतंकी हमलों के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां सैफुल्ला की तलाश में थीं. रियाज नायकू के बाद सैफुल्ला कमांडर बना था. https://bit.ly/3jTuVew


2. बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया. इससे पहले आज पीएम मोदी ने कई रैलियां की और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने का भी जिक्र किया. दूसरे चरण में 17 ज़िलो की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. https://bit.ly/3ehlnZs


3. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में लगातार सात रैलियां कर रहे हैं, क्योंकि नीतीश कुमार के नाम पर एक भी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम बिहार के सीएम की अलोकप्रियता के विकल्प के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. https://bit.ly/3kQtpeq


4. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के 58 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 26 हजार 589 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और 284 की मौत हुई है. हालांकि, 24 हजार 919 पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 1386 है. https://bit.ly/2Ggk5Bh


5. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे और अगले साल भी इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. टॉस के दौरान धोनी से सवाल किया गया कि क्या चेन्नई के लिए आपका ये आखिरी आईपीएल मैच है?, जिस पर उन्होंने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं." https://bit.ly/2TEQ5SS


CSK vs KXIP LIVE Score IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका, फाफ डूप्लेसिस आउट https://bit.ly/324fHgr


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.