रुझानों में भले ही बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार बिहार में बनती दिखाई दे रही हो, लेकिन विधानसभा चुनाव की असली तस्वीर मंगलवार की देर रात सामने आ पाएगी. लेकिन, सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ऐसे करीब 22 विधानसभा की सीट हैं जहां पर प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर एक हजार से कम है. ऐसे में इन 22 सीटों के हेरफेर से बड़ा उलटफेर हो सकता है.


आइये बताते हैं कि किन सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 1 हजार से कम वोटों का अंतर है-


1: अलौली- रामवृक्ष सदय, आरजेडी-774 वोट


2: अलीनगर- बिनोद मिश्रा, आरजेडी-42


3: अतरी- मनोरमा देवी, जेडीयू- 288


4: बाजपट्टी, डॉक्टर रंजू गीता, जेडीयू-790


5:बरहारा- सरोज यादव, आरजेडी-196


6: बक्सर, परशुराम चौबे, बीजेपी-704


7: दरौंधा- अमरनाथ यादव, सीपीआई (एमएल)- 695


8: कडवा- शकील अहमद खान, कांग्रेस-791


9: कारगहार- संतोष कुमार मिश्रा, कांग्रेस-373


10: कस्बा, प्रदीप कुमार दास, एलजेपी-627


11: कटोरिया- स्वीटी सीमा, आरजेडी- 608


12: किशनगंज- इजहरुल हुसैन, कांग्रेस- 725


13: मधेपुरा- निखिल मंडल, जेडीयू- 974


12: मधुबन- राणा रंधीर, बीजेपी- 414


13: मनहार- उमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू-751


14: मोहिउद्दीन नगर- राजेश कुमार सिंह, बीजेपी-996


15: रजौली- प्रकाश वीर, आरजेडी-125


16: सराई रंजन- विजय कुमार चौधरी, जेडीयू- 545


17: शेखपुरा- विजय कुमार, आरजेडी- 897


18: सिकंदरा- सुधीर कुमार, कांग्रेस- 674


19- तरारी- नरेन्द्र कुमार पांडेय, निर्दलीय-302


गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए तीन चरण में चुनाव कराए गए। पहले चरण  में 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई जबकि 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे चरण में वोटिंग हुई। अधिकतर एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन को बढ़त दी गई। हालांकि, रुझानों में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनती दिखाई दे रही है।


ये भी पढ़ें: क्या गठबंधन में JDU की कम सीट आने के बावजूद भी नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री? जानें केसी त्यागी का जवाब