बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आखिरकार एनडीए ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया.  एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी को चुनाव में 125 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन को 110 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी को 75 सीटें मिली जबकि बीजेपी बिहार एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की है.


इसके अलावा जेडीयू को 43, कांग्रेस को 19, भाकपा-माले को 12, एआईएआईएम को पांच सीटें मिली हैं. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने चार-चार सीटों पर जीत हासिल की. बहुजन समाज पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी ने एक-एक सीटें जीती जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई.


पीएम मोदी ने 12 जगह की थी रैलियां


बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 रैलियां की. उन्होंने इस दौरान सासाराम, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे. इन सीटों में 7 जगह एनडीए और पांच जगह महागठबंधन उम्मीदवार को जीत मिली है.


फारबिसगंज - बीजेपी
सहरसा - बीजेपी
गया - बीजेपी
सासाराम - आरजेडी
भागलपुर - कांग्रेस
पटना - बीजेपी
मुजफ्फरपुर - कांग्रेस
दरभंगा - बीजेपी
छपरा - आरजेडी
समस्तीपुर- आरजेडी
मोतिहारी ( पूर्वी चंपारण) - बीजेपी
बगहा (पश्चिमी चंपारण) - बीजेपी


वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुल 8 रैलियां की हैं. जिन विधानसभा सीटों के लिए ये रैलियां हुई उनमें 5 पर एनडीए गठबंधन और तीन पर महागठबंधन (कांग्रेस) को जीत मिली है.


हिसुआ - कांग्रेस
वाल्मीकि नगर - जेडीयू
कुशेश्वर अस्थान - जेडीयू
कहलगांव - बीजेपी
कोढ़ा - बीजेपी
किशनगंज - कांग्रेस
बिहारीगंज - जेडीयू
अररिया - कांग्रेस


बिहार चुनाव परिणाम पर चिराग पासवान बोले-यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है, जनता का धन्यवाद


Bihar Election Result 2020 : NDA के नेताओं ने जीत के लिए बिहार की महिला वोटर्स को कहा धन्यवाद