Bihar Election Results: किस गठबंधन को कितनी सीटें? पढ़ें रात 10 बजे तक के आंकड़े
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पिछले करीब 14 घंटों से काउंटिंग जारी है. रात 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, एनडीए सरकार बनाता दिख रहा है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पिछले करीब 14 घंटों से जारी है. इस चुनाव में कड़े मुकाबले में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जीत दर्ज करता दिखाई दे रहा है. वहीं महागठबंधन बहुमत के 122 के आंकड़ों से 9 सीट पीछे है. चुनाव आयोग के मुताबिक, रात 10 बजे तक एनडीए 123 सीटों पर जीत दर्ज करता हुआ दिख रहा है. वहीं महागठबंधन के खाते में 113 सीट जाती दिख रही है.
रात 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें
एनडीए -123 बीजेपी- 72 (29 सीटों पर आगे और 43 सीटों पर जीत) वीआईपी -4 सीटों पर जीत जेडीयू - 43 (16 पर आगे और 27 पर जीत) हम- 4 (3 सीट पर और एक पर आगे)
महागठबंधन -113 आरजेडी -77 (30 पर आगे और 47 पर जीत) लेफ्ट- 17 (12 पर जीत और 5 पर आगे) कांग्रेस-19 (11 पर आगे और 8 पर जीत)
अन्य-8 AIMIM- 5 (चार पर आगे और एक पर जीत) निर्दलीय- 1 पर जीत बीएसपी- एक सीट पर जीत एलजेपी- 0
आरजेडी और कांग्रेस काउंटिंग में धांधली के आरोप लगा रही है. इसी की शिकायत चुनाव आयोग से की है. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि ईसी स्वतंत्र तरीक़े से काम कर रहा है. किसी के दबाव में नहीं है. आरजेडी ने कहा है कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.