ABP Opinion Poll: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव कौन मारेंगे बाज़ी? किस गठबंधन को मिली सीधी बढ़त
ABP Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA या UPA कौन बाजी मारेगा? इसी सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ ने जानने की कोशिश की है. पढ़ें डिटेल्स-
Bihar Elections ABP Opinion Poll: चुनाव आयोग के एलान के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के पास जीत के अपने-अपने दावे हैं. इन दावों में कितना दम है और असल में बिहार की जनता का क्या मूड है? इसकी नब्ज़ एबीपी न्यूज़ और C-Voter ने टटोलने की कोशिश की है.
ABP Opinion Poll में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी और हम का एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाला कांग्रेस और VIP का यूपीए पिछड़ता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को 141 से 161 सीटें मिल सकती हैं. यूपीए को 64 से 84 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 13 से 23 सीटें जा सकती हैं.
एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. जबकि यूपीए की तरफ से तेजस्वी यादव चेहरा हैं. नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी एबीपी न्यूज़ और C-Voter ने जनता की राय जानी है.
बिहार में कब होंगे चुनाव? बिहार में विधानसभा की 243 सीट है. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा. सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा. मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
किस गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
क्षेत्र | NDA (सीट) | UPA (सीट) | अन्य (सीट) |
पूर्वी बिहार (27) | 14 से 18 | 7 से 11 | 1 से 3 |
मगध-भोजपुर (69) | 39 से 43 | 20 से 24 | 5 से 7 |
मिथिलांचल (50) | 27 से 31 | 16 से 20 | 2 से 4 |
उत्तर बिहार (73) | 47 से 51 | 17 से 21 | 4 से 6 |
सीमांचल (24 सीट) | 14 से 18 | 4 से 8 | 1 से 3 |
कुल (243) | 141 से 161 | 64 से 84 | 13 से 23 |
1. पूर्वी बिहार (27 सीटें)
इस बार NDA को 46.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं UPA को पूर्वी बिहार में 31.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 22.6 प्रतिशत वोट पड़ने के आसार हैं.
पूर्वी बिहार में साल 2015 के विधान सभा की बात करें तो NDA को 3 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा था. वहीं यूपीए को पिछली बार 24 सीटों पर जीत मिली थी.
2. सीमांचल (24 सीटें)
2020 में सीमांचल में वोट प्रतिशत का अनुमान
NDA-50 प्रतिशत UPA-25 प्रतिशत अन्य- 25 प्रतिशत
साल 2015 में सीमांचल में किसको कितनी सीटें NDA-6 UPA-17 अन्य- 1
3. मिथिलांचल (50 सीटें)
2020 में मिथिलांचल में वोट प्रतिशत का अनुमान
एनडीए- 44.3% यूपीए- 34.4 % अन्य- 21. 2 %
साल 2015 में मिथिलांचल में किसको कितनी सीटें
एनडीए-5 यूपीए- 45 अन्य-0
4. मगध-भोजपुर (69 सीटें)
साल 2020 में मगध-भोजपुर में वोट प्रतिशत का अनुमान NDA-44.5 प्रतिशत UPA-33.6 प्रतिशत अन्य- 21.9 प्रतिशत
साल 2015 में मगध-भोजपुर में किसको कितनी सीटें NDA-19 UPA-48 अन्य- 2
5. उत्तरी बिहार (73 सीट)
साल 2020 में उत्तरी बिहार में वोट प्रतिशत का अनुमान
एनडीए- 47.1 % यूपीए का 31.8 % अन्य- 21.1%
साल 2015 में उत्तरी बिहार में किसको कितनी सीटें
एनडीए-25 यूपीए- 44 अन्य-4
मुख्यमंत्री चेहरे कौन?
लोगों से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सवाल किया गया. सबसे अधिक 30 प्रतिशत लोगों ने नीतीश कुमार के चेहरे पर भरोसा जताया.
नीतीश कुमार -30.9 प्रतिशत सुशील मोदी - 9.2 प्रतिशत राम विलास पासवान- 6.5 प्रतिशत उपेंद्र कुशवाहा - 5.1 प्रतिशत गिरिराज सिंह - 6.2 प्रतिशत तारिक अनवर - 2.1 प्रतिशत लालू प्रसाद यादव- 8.3 प्रतिशत तेजस्वी यादव- 15.4 प्रतिशत अन्य - 16.3 प्रतिशत
मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का प्रदर्शन कैसा रहा?
भले ही एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से आम लोग अधिक संतुष्ट नहीं दिखे. मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम नीतीश कुमार का प्रदर्शन कैसा रहा? इस सवाल पर 27.6 प्रतिशत ने अच्छा कहा. 27.2 प्रतिशत ने औसत बताया और 45.3 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया.
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण बिल्कुल अलग थे. इस चुनाव में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर लालू यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी से गठबंधन किया था.
इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी. वहीं बीजेपी रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के साथ गठबंधन में थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी.
(नोट- सी वोटर ने अपने सर्वे में हर एक विधानसभा क्षेत्र से लोगों की राय जानी है. सर्वे एजेंसी ने 25 हजार से अधिक लोगों का ओपिनियन संकलित किया है)
Bihar Elections 2020 ABP Opinion Poll: पूर्वी बिहार की सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानिए