पटना: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर होगी. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर के 94 सीटों पर होगा. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें बिहार में तीन चरणों में मतदान होने हैं.


बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और जीतन राम मांझी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद वे बीजेपी को समर्थन देंगे और बिहार में एलजेपी-बीजेपी की सरकार बनेगी.


EC ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी पंजीकृत कराने के समय में छूट दी


इस बीच निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर नए दलों का पंजीकरण कराने के लिए अब सिर्फ सात दिन का नोटिस देना होगा. पहले किसी भी मोर्चा या समूह को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अपने गठन से 30 दिन के भीतर निर्वाचन आयोग में आवेदन जमा करना होता था.


पंजीकरण के लिए आवेदन करने वालों को पार्टी का प्रस्तावित नाम दो राष्ट्रीय और दो स्थानीय अखबारों में दो अलग-अलग दिन प्रकाशित करवाना होगा. यदि किसी को प्रस्तावित पार्टी के पंजीकरण पर आपत्ति है तो उसे नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करानी होगी. आयोग का कहना है कि पंजीकरण में यह छूट अंतिम चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा.


रामविलास पासवान ने 14 साल की उम्र में की थी पहली शादी, LJP अध्यक्ष चिराग पासवान समेत हैं इतने बच्चे