बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं, जानें पहले फेज में किस कैंडिडेट के पास सबसे अधिक संपत्ति?
बिहार चुनाव के लिए पहले चरण में कुल 1064 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें से करीब 15 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. एडीआर की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.
नई दिल्ली: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुल 1064 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 1064 उम्मीदवारों में से करीबन 15 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे से यह जानकारी निकलकर सामने आई है. एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है.
1064 उम्मीदवारों के हलफनामे को खंगालने के बाद पता चला है कि इन 1064 उम्मीदवारों में से 153 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति कई करोड़ों में है. इस कड़ी में आरजेडी के कुल 41 उम्मीदवारों के हलफनामे खंगाले गए जिसमें से 39 उम्मीदवार करोड़पति निकले यानी कि 95 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति है.
इसी तरह से जेडीयू के 35 उम्मीदवारों के हलफनामों को देखने से पता चला कि इनमें से 89 फीसदी उम्मीदवार यानी 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा बीजेपी के 29 उम्मीदवारों के हलफनामों को खंगालने के बाद 83 फीसदी यानी 24 उम्मीदवार के करोड़पति होने की बात सामने आई.
एलजेपी के 41 उम्मीदवारों के हलफनामे देखने से पता चला कि उसके 73 फ़ीसदी यानी 30 उम्मीदवार करोड़पति है. इसके अलावा कांग्रेस के 21 में से 14 उम्मीदवार यानी 67 फीसदी की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है. इसी तरह से बीएसपी के 26 उम्मीदवारों में से 12 यानी 46 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति की श्रेणी में आते हैं.
चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे को देखकर साफ होता है कि कुल 153 करोड़पति में से 58 फीसदी करोड़पति आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन से हैं. वहीं 60 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार एनडीए से आते हैं. इन करोड़पति उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ से लेकर 53 करोड़ के बीच में है.
पहले चरण में जनता के बीच जाने वाले उम्मीदवारों की बात की जाए तो 10 करोड़पति उम्मीदवारों में से शुरुआती चार उम्मीदवार आरजेडी से हैं. जबकि अगले 3 उम्मीदवार जेडीयू से हैं. वहीं कांग्रेस आरएलएसपी और एलजेपी का एक-एक उम्मीदवार बिहार चुनावों के पहले चरण के सबसे ज्यादा पैसे वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है.
पहले चरण के उम्मीदवारों अनंत सिंह का नाम टॉप पर
करोड़पति उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पहला नाम आरजेडी के उम्मीदवार अनंत सिंह का है, जिनकी संपत्ति 19.9 करोड़ की है. अनंत सिंह मोकामा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अनंत सिंह और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह आंकड़ा 68.55 करोड़ तक पहुंच जाता है.
इस लिस्ट में दूसरे करोड़पति उम्मीदवार का नाम है फतेह बहादुर सिंह का जो एक बार फिर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. फतेह बहादुर सिंह की अपनी संपत्ति 12 करोड़ों रुपये की है. करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरा नाम आरजेडी के ही मेवालाल चौधरी का है जो तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी संपत्ति 11 करोड़ की है.
वहीं मौजूदा विधानसभा की बात की जाए तो 240 विधायकों में से 160 विधायक हैं ऐसे हैं जो करोड़पति हैं और यह जानकारी उनके चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे से निकलकर सामने आई है.
मौजूदा विधानसभा में 69 विधायक जेडीयू के हैं और इन 69 में से 51 विधायक करोड़पति हैं. जबकि मौजूदा विधानसभा में 80 विधायक आरजेडी के और इन 80 में से 51 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 54 विधायकों में से 33 करोड़पति हैं. इसी तरह से कांग्रेस के 25 विधायकों मे से 17 विधायक करोड़पति की श्रेणी में आते हैं। एआईएमआईएम के एक विधायक भी करोड़पति ही हैं.
अगर बड़े राजनैतिक दलों की बात की जाए तो जेडीयू के 35 उम्मीदवारों के हलफनामे को देखने के बाद पता चलता है कि इन 35 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.12 करोड़ है. वहीं आरजेडी के 48 उम्मीदवारों के हलफनामे देखने के बाद जो जानकारी निकलकर सामने आई उसमें इनकी औसत संपत्ति 6.98 करोड़ है.
इसी तरह से कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.03 करोड़ और एलजेपी के 41 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.62 करोड़ है. बात की जाए बीजेपी के 29 उम्मीदवारों के हलफनामे देखने के बाद सामने आई जानकारी की तो उन 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.5 करोड़ की है तो बीएसपी के 26 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.36 करोड़ की है.
बिहार चुनाव: पहले चरण में करीब एक तिहाई उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे, पढ़ें पूरी खबर