पटना: बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप बीज आज 12 जिलों में जिला परिषद के उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, उपसरपंच और उपमुखिया के पदों पर चुनाव होने हैं. आज सारण, लखीसराय, रोहतास, भागलपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चमी चंपारण, मधेपुरा, दरभंगा और कैमूर में चुनाव होना है.


कोरोना के बीच चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण


जबकि सारण के पंचायत समिति दिघवारा के उपप्रमुख का चुनाव कल यानि 27 अगस्त को और कैमूर जिले के ग्राम पंचायत खरहना के उप मुखिया का चुनाव 27 अगस्त को होगा. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.


निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के बीच चुनाव कराने की बात कही


निर्वाचन विभाग ने कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराते हुए चुनाव कराने की बात कही है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.