नई दिल्ली: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. एआईएमआईएम की इस जीत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है. दिग्विजय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि AIMIM ने चुनाव लड़कर बीजेपी की मदद की है.


दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है?


दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं. एक बार फिर ओवैसी जी की एमआईएम ने चुनाव लड़ कर बीजेपी को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी. देखना है वह बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का.’’





नतीजे आने के बाद महागठबंधन को समर्थन देने का फैसला लेंगे- ओवैसी


इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरजेडी-नीत महागठबंधन को समर्थन देने संबंधी फैसला अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद ही लिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद, अगर आवश्यकता पड़ी तो क्या एआईएमआईएम आरजेडी को समर्थन देगी? ओवैसी ने कहा कि मतगणना अभी जारी है. एक बार नतीजे घोषित होने के बाद मैं कोई जवाब दे पाऊंगा. मुझे कोई अंदाजा क्यों लगाना चाहिए. जब अंतिम नतीजे आ जाएंगे, तब फैसला लिया जाएगा.’’ ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी.


एनडीए को मिला बहुमत


बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.


वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Results 2020: 243 सीटों का रिजल्ट जारी, एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए


Bihar Election Results: बाहुबलियों की किस्मत का जनता ने किया फैसला, जानें किसके हिस्से आई जीत और किसे मिली हार