Bihar Elections Result: बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. हालांकि भले ही एनडीए ने बहुमत हासिल किया हो, लेकिन इस चुनाव में विपक्षी ‘महागठबंधन’ का नेतृत्व कर रही लालू यादव की पार्टी आरजेडी 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वोट शेयर के मामले में भी आरजेडी नंबर वन रही.
जानिए किसको कितने वोट मिले?
चुनाव आयोग के मुताबिक, आरजेडी को सबसे ज्यादा 23.11 फीसदी वोट मिले. इसके बाद बीजेपी को 19.46 फीसदी, जेडीयू को 15.39 फीसदी, कांग्रेस को 9.48 फीसदी, एलजेपी को 5.66 फीसदी, बीएसपी को 1.49 फीसदी, एआईएमआईएम को 1.24 फीसदी और अन्य को 18.85 फीसदी वोट मिले. जबकि 1.68 फीसदी लोगों ने नोटा दबाया.
बीजेपी ने जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतीं
बता दें कि एनडीए में शामिल बीजेपी ने इस चुनाव में जेडीयू से ज्यादा सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 74 सीटों पर जबकि जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीएम में शामिल बाकी दलों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
...लेकिन आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी
विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की है. वह इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार एनडीएस से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी एक सीट जीती है.
बता दें कि एनडीए के बहुमत हासिल करने के साथ ही नीतीश् कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जेडीयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जेडीयू को साल 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं. उस वक्त नीतीश ने लालू प्रसाद की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Elections Result: दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर हमला, कहा- AIMIM ने चुनाव लड़कर की BJP की मदद
Bihar Elections Result: क्या बिहार चुनाव नतीजे 'वंशवाद' की राजनीति का अंत है?