एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल और देश के तमाम चैनल्स के एग्जिट पोल बिहार चुनाव का जो संकेत दे रहे है. उससे तो महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है लेकिन 10 नवंबर को ईवीएम खुलने का इंतजार रहेगा. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के साथ साथ पोल्स ऑफ पोल यानी अभी तक आए सभी एग्जिट पोल तेजस्वी की आमद और नीतीश की छुट्टी के संकेत दे रहे हैं.


एबीपी न्यूज-सी वोटर


एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 104-128 सीटें और विपक्षी महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं. इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी-सी वोटर ने एनडीए को 37.7 प्रतिशत, महागठबंधन को 36.3 प्रतिशत और अन्य को 26 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है. उल्लेखनीय है कि बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए.


टुडेज चाणक्य-सीएनएन न्यूज 18


राजद नीत महागठबंधन को 180 तथा राजग को 55 और अन्य को आठ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. टुडेज चाणक्य ने विपक्षी गठबंधन को 44 प्रतिशत और राजग को 34 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान लगाया है.


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया


महागठबंधन को 139-161 सीटें और एनडीए को 69-91 मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसने अलावा लोजपा को 3-5 सीटें और अन्य के लिए भी 3-5 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इस पोल में आरजेडी नीत गठबंधन को 44 प्रतिशत और एनडीए को 39 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया.


टाइम्स नाउ-सी वोटर


एनडीए को 116, विपक्षी महागठबंधन को 120 और लोजपा को एक सीट मिल सकती है.


रिपब्लिक टीवी-जन की बात


आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन को 128 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत दिया है वहीं उसने सत्तारूढ़ एनडीए को 104 सीटें तथा लोजपा को सात सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.


टीवी9 भारतवर्ष ने एनडीए को 115 सीटें, महागठबंधन को 120 और लोजपा तथा अन्य को चार-चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.


तेजस्वी बने मुख्यमंत्री पद की पसंद


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वेक्षण में 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया वहीं 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को एक और मौका देने पर जोर दिया. वर्ष 2015 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 18 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी के साथ 80 सीटें जीती थीं वहीं जेडीयू ने 11 प्रतिशत मतों के साथ 71 सीटें जीती थीं. बीजेपी 24 फीसदी मतों के साथ 53 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं और उसे सात फीसदी मत मिले थे.


ABP Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों के क्या मायने हैं? क्या नीतीश अब दोबारा सीएम नहीं बन पाएंगे?


टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बहुमत, एनडीए का सूपड़ा साफ, जानें आंकड़े