एक्सप्लोरर
Advertisement
शहीद CRPF जवान के परिवार ने पांच लाख रुपये का चेक लेने से किया इनकार
छह महीने पहले उनकी बटालियन श्रीनगर रवाना हुई थी. 25 साल के मुजाहिद के अंदर बचपन से ही देशभक्ति कूट कूट कर भरी थी.
आरा: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गत सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कांस्टेबल मुजाहिद खान के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को बिहार सरकार की तरफ से दिया गया पांच लाख रुपये का चेक लेने से इंकार कर दिया.
राज्य के भोजपुर जिले के पीरो निवासी मुजाहिद खान को आज पीरो में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि "खान के परिवार ने चेक स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. उनका कहना था कि दी जा रही राशि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर आश्रितों को अनुग्रह राशि के तौर पर दी जाने वाली 11 लाख रुपये से कम है.
शहीद मुजाहिद का हुआ अंतिम संस्कार, सलामी देने नहीं आए बिहार या केंद्र से कोई मंत्री
उन्होंने कहा कि राज्य के गृह विभाग को इसके बारे में लिखा गया है क्योंकि अनुग्रह राशि का निर्धारण इस विभाग द्वारा ही किया जाता है. इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने खान की अंतिम विदाई के समय प्रदेश के किसी मंत्री या वरिष्ठ अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने का आरोप लगाते हुए इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शहीद जवान के प्रति असंवेदनशीलता बताया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion