पटना: बिहार में बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी पटना के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ की बेबसी के बीच लोगों की जिदंगी जैसे तैसे कट रही है. लोगों को नीतीश सरकार की ओर से मदद मिलने का इंतजार है. वहीं नीतीश ने पटना की भारी बारिश के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया है. कहते हैं कि हथिया नक्षत्र में बहुत बारिश होती है.


कहां कितने लोगों की मौत हुई


राज्य में भारी बारिश से मरने वाले 42 लोगों में भागलपुर में दस, गया में छह, पटना और कैमूर में चार-चार, खगड़िया और भोजपुर में तीन-तीन, बेगूसराय, नालंदा और नवादा में दो-दो, पूर्णिया, जमुई, अरवल, बांका, सीतामढी और कटिहार में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. चार दिनों से पटना शहर की ज्यादातर सड़कों पर कोई चहल पहल नहीं है. सिर्फ सन्नाटा है. पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शहर के करीब 80 फीसदी घर पानी में डूबे हैं. बारिश का पानी पटना में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर में भी घुस गया और वहां सड़क पर कई फीट तक पानी है.


हर जगह से आ रही है बदबू


राज्य के कुछ इलाकों मे बारिश बंद होने के बाद जलस्तर कम तो हो रहा है लोगों की परेशानियां अभी कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पटना के एसके पुरी इलाके में बारिश के बाद गंदा पानी कई फीट तक मेडिकल क्लीनिक के अंदर तक घुस गया. हालात इतने खराब थे कि क्लीनिक के अंदर रखे सोफे, दवाईयों के पैकेट तैर रहे थे, लेकिन अब जब पानी कम हो गया है तो समस्या गंदगी की है. गंदा पानी भरने की वजह से फिलहाल हर जगह से बदबू आ रही है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के जलमग्न हो गए इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे सीएम नीतीश कुमार उल्टा उन्हीं पर भड़क गए और सवाल पूछने वाले रिपोर्टरों के ज्ञान पर सवाल उठाते रहे. नीतिश ने कहा, ‘’मैं पूछ रहा हूं कि देश और दुनिया के कितने हिस्सों में बाढ़ आई है? क्या पटना के कुछ हिस्सों में पानी ही एकमात्र समस्या है? क्या हुआ अमेरिका में?'' राहत-बचाव काम को लेकर उन्होंने कहा, '' राहत का काम जारी है. लोगों को इस मुश्किल से निकालने का काम जारी है.''






भारी बारिश की उम्मीद नहीं- मौसम विभाग


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश नहीं होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें-


गांधी जयंती: रबीन्द्रनाथ टैगोर ने नहीं, जीवराम शास्त्री ने सबसे पहले बापू को कहा था 'महात्मा'


लाल बहादुर शास्त्री जयंती: पीएम बनने के बाद कार खरीदने के लिए लेना पड़ा था बैंक से लोन, जानिए पूरी कहानी


भारत में जब तक एक भी हिंदू है, तब तक भारत हिंदू राष्ट्र ही रहेगा- मोहन भागवत


Billion Days Sale: Flipkart इन पांच स्मार्ट TV पर दे रहा है भारी छूट, जल्द खरीदें